आंबेडकर को भारतीय वाल्मीकि श्रम समाज ने दी श्रद्धांजलि

बरेली। भारतीय वाल्मीकि श्रम समाज के पदादिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बरेली के शहर कोतवाली के सामने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा में मोमबत्ती जलाकर व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के संघर्षों ने लाखों लोगों को उम्मीद दी। भारत को इतना व्यापक संविधान देने के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बता दें कि आंबेडकर की पुण्यतिथि हर वर्ष छह दिसंबर को मनाई जाती है। इसे महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बाबासाहेब आंबेडकर का निधन 06 दिसंबर, 1956 को नई दिल्ली में हुआ था