कैडेट्स ने केजीके महाविद्यालय में किया पौधरोपण
मुरादाबाद। केजीके महाविद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स ने आम, पीपल, नीम, अमरुद, सागौन आदि के पौधे लगाए।
कैप्टन डॉ ममता सिंह ने बताया कि वन महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में 230 पौधों को लगाने का लक्ष्य दिया गया था जिसमें विभिन्न चरणों में एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय में पौधारोपण किया। बढ़ते प्रदूषण और आधुनिक जीवन शैली के कारण लगातार पेड़ काटे जा रहे हैं इसलिए जुलाई में वन महोत्सव के अंतर्गत सभी से यह उम्मीद की जाती है कि अपने घर और आसपास कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं।इसी क्रम में एनसीसी कैडेट्स को इस अभियान का हिस्सा बनाया गया है जिससे वृक्षों की महत्ता के प्रति जागरूक किया जा सके।