Sunday, June 22, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

शिवसेना ने तीसरी बार कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन और दिया ज्ञापन

मुरादाबाद : मुरादाबाद के पीली कोठी स्थित मिशन कंपाउंड में प्रदर्शनी चल रही है जो 20 जून तक थी लेकिन इसके संचालक ने प्रदर्शनी को और आगे बढ़ावा दिया है। इसी के साथ प्रदर्शनी में सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। रात 2 से 3 बजे तक प्रदर्शन चल रही है और ध्वनि प्रदूषण से आसपास के लोगों का जीना मुहाल है। इन्हीं समस्याओं को लेकर 29 जून को शिवसेना के जिला प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मिला और उन्हें ज्ञापन देकर मिशन कंपाउंड में चल रही प्रदर्शनी को तत्काल बंद कराए जाने की मांग की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस पर शिवसेना के जिला प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में चार जुलाई को शिवसैनिकों ने फिर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था। बावजूद इसके प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया इसी को लेकर 13 जुलाई को शिवसेना ने जिला प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि साहब अब तो स्कूल खुल गए हैं। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसलिए प्रदर्शनी को तत्काल बंद कराएं। साथ ही चेतावनी दी अगर प्रदर्शनी को बंद नहीं कराया गया तो जिलाधिकारी और मंडलायुक्त कार्यालय पर भूख हड़ताल की जाएगी।
इस दौरान मंजू राठौर कविता सैनी सरोज देवी राहुल सिंह विजय सिंह प्रमोद कुमार सतवीर सिंह विजय सेट और अजय सैनी आदि रहे।