Saturday, June 21, 2025
क्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

आम आदमी पार्टी ने रुहेलखंड प्रांत की कार्यकारिणी का किया गठन……

मुरादाबाद। निकाय चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव 2024 में दमदार तरीके से मुकाबला करने के लिए आम आदमी पार्टी ने संगठन को विस्तार देना तेज कर दिया है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को रुहेलखंड प्रांत की कार्यकारिणी का गठन किया है। कमेटी में जिले से चार नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राशिद समेत तीन उपाध्यक्ष व एक कार्यालय सचिव

रुहेलखंड प्रांत अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद हैदर ने कमेटी का एलान किया है। उन्होंने मुरादाबाद जिले से राशिद सैफी, जाबिर हुसैन व अनिल विश्नोई को उपाध्यक्ष मनोनीत किया है तथा जिले से अजय कुमार को कार्यालय संचिव की जिम्मेदारी दी है। गौरतलब है कि राशिद सैफी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं एवं 2012 से अब तक जिला मीडिया प्रभारी, जिला सचिव, महानगर अध्यक्ष, प्रदेश सचिव व प्रदेश उपाध्यक्ष माइनॉरिटी विंग जैसे पदों पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा कमेटी में सुनीता गंगवार बरेली उपाध्यक्ष, काशिफ खान सम्भल उपाध्यक्ष, दानिश खान पीलीभीत कोषाध्यक्ष, कृष्णा भारद्वाज बरेली सचिव, संदीप सिंह सम्भल सचिव, जुल्फिकार अली तुर्क रामपुर सचिव, राम सिंह मौर्य बरेली, कीर्तिमन प्रकाश शाहजहांपुर, महेश चौधरी बिजनौर व अमर सिंह खागी अमरोहा को सदस्य मनोनीत किया गया है।