Monday, November 3, 2025
व्यापारशिक्षा

भारतीय एयरवेज प्रा. लिमिटेड में टिमिट के विद्यार्थियों का इंटर्नशिप के लिए चयन 

 

मुरादाबाद।  टी.एम.यू. से सम्बन्ध टिमिट काॅलेज ने प्लेसमेंट में सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं व इसे मैनेजमेंट शिक्षा का मंडल का नं0 1 कालेज बनाया है। टिमिट में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के सुनहरे भविष्य को संवारने के लिए प्लेसमेंट सैल लगातार नामचीनी कंपनियों की प्लेसमेंट ड्राइव व इंटर्नशिप ड्राइव आयोजित करता रहता है। इसी क्रम में बहुप्रतिष्ठित भारतीय एयरवेज प्रा. लिमिटेड ने एमबीए प्रीफाइनल ईयर छात्र-छात्राओं के लिए इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन किया था। इस ड्राइव में एमबीए के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कम्पनी ने टिमिट के विद्यार्थियों को एच.आर. “इंटर्नस“ की पोस्ट पर ज्वाइनिंग प्रदान की है। सभी कठिन चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम रूप से 4 एमबीए फाइनल ईयर भाग्यशाली विद्यार्थियों के नाम घोषित किये गये। जिनके नाम क्रमशः हिना परवीन, नावेद, उर्वी राठी व वैशाली यादव है। इस अवसर पर टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वैश्विक स्तर की कंपनियों में कार्य करते हुये उंचाइयों को प्राप्त करना ही व्यवसायिक एमबीए-हाॅस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स का उद्देश्य होता है और टिमिट अपने विद्यार्थियों को रोजगार परक ज्ञान, सम्यक चरित्र व सम्यक दर्शन देने को कटिवद्ध है विद्यार्थियों को हर उपलब्ध अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहिये और उन्हे पूरी लगन व मेहनत से अपने सपनों को साकार करना चाहिये। इस अवसर पर प्रो. जैन ने कम्पनी के अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया व चयनित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई दी व कहा कि टिमिट पूरे मंडल मंे सर्वोत्तम है व हमारे छात्रों को उच्चतम स्तर का प्लेसमेंट दिया जा रहा है।