Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेश

शक्ति वन योजना के तहत कारागार शाहजहांपुर में वृहद वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ

शाहजहांपुर । मेगा वृक्षारोपण आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से ” शक्ति वन” योजना के तहत कारागार शाहजहांपुर में वृहद वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया गया।

जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर डॉक्टर एस आनंद व अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन श्री राम सेवक द्विवेदी के द्वारा किया गया। जनपदीय उच्चाधिकारीद्वय द्वारा कारागार परिसर में फलदार पौधों का रोपण कर शुभारंभ किया गया।

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 75 विभिन्न प्रकार के फलदार व औषधीय

पौधे मानवाधिकार संगठन की महिला शाखा की पदाधिकारीगण द्वारा कारागार को भेंट किए गए। तथा स्वयं भी फाबडे व खुर्पियो से गड्डे खोदकर पौधारोपण किया। उक्त महिला संगठन का जज्बा देखने लायक था। बंदियों द्वारा भी पौधारोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वृक्ष ही हमें प्राणवायु आक्सीजन प्रदान करते हैं।
उक्त पौधों में मुख्य रूप से आम,अमरूद, कटहल, आडू, नीबू, जामुन, रूद्राक्ष, अनार,नीम व सागौन के पौधे थे।
पर्यावरण की सुरक्षा व मानव जीवन के लिए पर्याप्त आक्सीजन की उपलब्धता पौधारोपण द्वारा ही संभव है।