निगार ने ब्लड देकर निभाया इंसानियत का फर्ज

संभल। थाना कैलादेवी क्षेत्र के ग्राम अझरा के मूल निवासी साहूकार की अचानक तबीयत खराब होने पर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां जांच करने पर ब्लड की मात्रा काफी कम पाई गई । और डॉक्टर ने ब्लड लगाने को कहा ।घरवाले ने ब्लड का इंतजाम करने लगे दो लड़कों का ब्लड चेक कराया । लेकिन दोनों लड़कों को हेपेटाइटिस सी निकल आया। जिसकी वजह से वह मरीज को इलाज नहीं दे सके । तभी यह सूचना ब्लड डोनेट ग्रुप संभल पर पहुंची । ग्रुप के सदस्यों ने सारे जानकारी करने के बाद ब्लड की व्यवस्था कराने को कहा । तभी सूचना थाना कैलादेवी क्षेत्र के ग्राम मूसापुर निवासी मोहम्मद निगार आलम पर गई । उन्होने बिना देरी किए ही ब्लड देने को कहा । तब जाकर घर वालों को सुकून मिला । जब इस बारे में निगार से बात हुई कि आप इस मरीज को यह घर वाले को जानते हो तो निगार ने मना कर दिया और बोले कि हमारा ब्लड डोनेट ग्रुप इसी सेवा के लिए जुड़ा है। जो वाकई परेशान होते हैं । हम लगातार 12 साल से बिना भेदभाव के लोगों की जिंदगी बचाने का काम कर रहे हैं। जो वाकई हमें बहुत सुकून मिलता है।