अंतिम संस्कार मे शामिल होने जा रही बाइक सवार महिला के कुंडल लूटने में मुकदमा दर्ज
बरेली/ मीरगंज – अंतिम संस्कार मे शामिल होने जा रही महिला के कुंडल लूटने वाले अज्ञात बाइक सवार युवक के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज ,बता दे शुक्रवार को अमित निवासी हिम्मतगंज अपनी मां के साथ बाइक से रिश्तेदारी मे अंतिम संस्कार मे शामिल होने जा रहा था कि तभी लभारी चौकी के पास बरेली की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक ने बाइक पर पीछे बैठी अमित की मां के कानों के कुंडल लूट लिए जबतक अमित कुछ समझ पाता वो अज्ञात बाइक सवार युवक जबतक फरार हो गया ,अमित ने थाने में अज्ञात बाइक सवार युवक के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर लूट करने वाले अज्ञात बाइक सवार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी ,अभी कुछ दिनों पहले ही स्टेशन रोड पर बाइक सवार युवक ने बैंक से रुपए निकाल कर आए युवक से 22 हजार रुपए की लूट करके फरार हो गए थे जिसका अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है ,बाइक सवार लूट करने वाले क्षेत्र मे लूट करके पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे है ।