Wednesday, September 17, 2025
युवा-प्रतिभा मंचशिक्षा

10वीं ICSE का परिणाम घोषित, मान्या ने किया जिला टॉप

बरेली। काउन्सिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (आईसीएसई) बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम रविवार को शाम 5 बजे जारी हो गया। परीक्षा में जनपद के विभिन्न स्कूलों के कुल 756 छात्रों ने भाग लिया था। इस बार परीक्षा में जनपद की बेटियों ने सर्वाधिक अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। हार्टमन कॉलेज की छात्रा मान्या कुमार ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है।

जिले की टॉपटेन की सूची में आधे से ज्यादा इसी कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों के घर व स्कूलों में जश्न का माहौल बना हुआ है। कॉलेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत होने पर प्रधानाचार्य अनिल कुल्लू ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उधर, कैंट स्थित सेंट मारिया इंटर कॉलेज की छात्रा तवलीन कौर ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया है। कॉलेज की प्रधानाचार्य सुनीता ने विद्यार्थियों को अगली कक्षा में पहुंचने की बधाई दी है।