Monday, June 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमस्वास्थय

सीएमओ आफिस की गर्दन फंस गयी

बरेली। तुलसी नर्सिंग होम शेरगढ़ ब्लाक शेरगढ़ थाना शेरगढ़ तहसील बहेड़ी जिला-बरेली की बुनियाद ही छल कपट पर रखी हुई है पूर्व में भी परलोकवासी डाक्टरों के डिग्री दस्तावेजों पर जुगाड से पंजीकरण हुआ था जब सच्चाई खुल गई और एडी हेल्थ बरेली के संज्ञान में सम्पूर्ण मामला उजागर हो गया तो सीएमओ आफिस की गर्दन फंस गयी तो रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया था.

बरेली के प्रमुख समाचार पत्रों ने विस्तार से सच्चाई का विवरण प्रकाशित किया था ,अब पुनः सीएमओ आफिस ने डा आशीष सक्सेना, डा शिवांगी गुप्ता के नाम से तुलसी नर्सिंग होम का जुगाड से पंजीकरण कर दिया है यह दोनों डा बरेली और बदाऊ के तमाम नर्सिंग होम में अपने डिग्री दस्तावेज किराए पर लगाए हुए हैं यह तथ्य बरेली के सीएमओ आफिस में भी चर्चा का विषय है लेकिन बड़ी हैरत की बात है कि तुलसी नर्सिंग होम शेरगढ़ को अवैध प्रकार से संचालित करवाने में सीएमओ आफिस बरेली का अत्यधिक मेहरबान होना संदेहजनक है अतः जनहित में उच्च स्तरीय जांच पड़ताल तत्काल अपेक्षित है।