पूर्व विधायक अनीसुर्रहमान सैफ़ी ने फीता काट कर किया मैक्स हेल्थ केयर सेंटर का सुभारंभ
मुरादाबाद। नगर पंचायत पाकबड़ा से कैल्सा की ओर को जाने वाले मार्ग स्थित हाजी आमीन कंपलेक्स में मैक्स हेल्थ केयर सेंटर का रविवार को पूर्व विधायक अनिसुर रहमान सैफ़ी, व जामा मस्जिद पाकबड़ा के पेश इमाम काजी शम्मे आलम द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया।
दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल के मशहूर डॉक्टर भी मुरादाबाद के पाकबड़ा के इस मैक्स हेल्थ केयर सेंटर पर अपनी सेवाएं देने जा रहे हैं ।डॉक्टर इमरान अहमद द्वारा पाकबड़ा के कैल्सा रोड पर जो मैक्स हेल्थ केयर सेंटर की शुरुआत की गई है । उनकी बहुत अच्छी पहल है वह मानव सेवा करने जा रहे हैं । केलसा रोड पर हॉस्पिटल का शुभारंभ करने का उनका सिर्फ इतना मकसद है कि मानवता की सेवा की जाए ,और वह इस हॉस्पिटल के द्वारा जनमानस की खिदमत करने जा रहे हैं ,उनके द्वारा समय-समय पर हेल्थ चेकअप कैंप लगाए जाते रहे हैं और आगे भी लगाए जाते रहेंगे । जहां पर कमजोर एवं असहाय परिवारों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जा रहा है । हॉस्पिटल का शुभारंभ करने पहुंचे काठ विधानसभा से पूर्व विधायक अनिसुर रहमान सेफी एडवोकेट द्वारा कहा गया की पाकबड़ा में एक अच्छे हॉस्पिटल की बहुत जरूरत थी डॉक्टर इमरान साहब ने इस तरह की पहल करके क्षेत्र की जनता के लिए एक अच्छा काम किया है मेरी दुआ डॉक्टर इमरान साहब क्षेत्र में नाम कमाएं और मानवता की सेवा करते रहें । वही जामा मस्जिद के पेश इमाम काजी शम्मे आलम द्वारा कहा गया की पूरी इमानदारी के साथ अगर हम आवाम की खिदमत करते हैं तो उसका सिला हमें मिल ही जाता है, मेरी दुआ है कि डॉक्टर इमरान साहब बेहतर काम करें, और पाक बड़ा का नाम रोशन करें।