Monday, June 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

आज रात से दिखेगा मौसम में बदलाव,हो सकती है बारिश

मुरादाबाद। जनपद में आज रात से मौसम में बदलाव दिखेगा तथा बारिश की स्थिति बन सकती है।
आपदा विशेषज्ञ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि 20 जुलाई 2022 को कुछ क्षेत्रों भारी बारिश तथा कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना है। इससे दिन के तापमान में गिरावट आयेगी तथा गर्मी/उमस से जनपद वासियों को राहत मिलेगी। तहसील के सभी लेखपालों से अपेक्षा है कि वो अपने क्षेत्र में सम्पर्क बनाएं रखेंगे तथा उनके क्षेत्र में किसी भी आपदा से जनहानि, पशु हानि तथा मकान क्षति होता है तो उसकी सूचना तत्काल देंगे।