दूध, दही, आटा पर जीएसटी गरीबों के पेट पर लात, केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन
मुरादाबाद : शिवसेना महानगर द्वारा गरीबों को लूटने व गरीबों का दूध, दही, आटा, दाल महंगी करने वाली भाजपा सरकार द्वारा लगाई गई जीएसटी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। शिवसेना पदाधिकारियों ने लोकोशेड पुल से प्रकाश नगर चौराहे तक व चौधरी चरण सिंह चौक तक जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।शिवसेना पदाधिकारियों ने दूध, दही से भरी मटकिया फोड़ दी एवं जबरदस्त प्रदर्शन किया।
शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि “यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है यह सरकार गरीबों की दुकानों व मकानों पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार है। अब तो हद ही हो गई। इस सरकार ने गरीबों की थाली में से रोटी खींचने वाली जीएसटी लगाकर गरीबों का पैसा अमीरों की जेब में भरने का काम किया है। इसका शिवसेना विरोध करती है।”
कार्यक्रम में जिला प्रमुख विरेंद्र अरोड़ा,विपिन भटनागर,कमल सिंह राव,मुदित उपाध्याय, विशाल शर्मा,राहुल सिंह, आकाश कुमार,रोशन लाल,मनीष बाबा,धर्मेंद्र सिंह,पवन रोहिल्ला,गौरव रस्तोगी,चंचल,नन्हे,अरुण ठाकुर, मधुबाला आदि शिव सैनिकों ने भाग लिया।
– उमेश लव की रिपोर्ट