गुजरात में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
अयोध्या। जिले के तारुन थाना क्षेत्र के किसी अभिषेक नामक युवक की एम पी और गुजरात की सीमा के पास स्थित महाराष्ट्र के नंदुरवार तालुका पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात्रि घर आते समय ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी हैं।
मृतक की जेब मे रामपुर भगन आर के स्टूडियो का कोई मोबाइल नम्बर मिला था। जिनसे उपरोक्त थाना दरोगा अनिल सोनेने ने फोन कर युवक के बारे में जानकारी का प्रयास किया है। मृतक अभिषेक शिवपुर या शिवराम गांव का निवासी होने की आशंका जताई जा रही हैं। दरोगा सोनेने ने बताया कि मृतक की जेब मे कोई पहचान पत्र नही मिला है। एक टूटा मोबाइल मिला जिनकी फोटो भेजकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
नंदुरवार थाना पुलिस का मोबाइल नम्बर 9423905412 हैं। इस सम्बंध में किसी को कोई जानकारी हो तो इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है।
