दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

आज दिनांक 21/07/2022 को नेहरू युवा केंद्र मुरादाबाद के अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के तहत दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन डिलारी प्रखंड के राजपुर केसरिया पंचायत के पंचायत भवन में हुआ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ उजाली (ग्राम प्रधान, राजपुर केसरिया) , डॉ कोमल जुगलान ( राष्ट्रीय प्रशिक्षक, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान) , अंकित कुमार ( जिला युवा अधिकारी,नेहरू युवा केंद्र,मुरादाबाद) , एवं राहुल पाण्डेय जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे नेहरू युवा केंद्र मुरादाबाद ने गंगा मां के तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र मुरादाबाद के मास्टर ट्रेनर रंजीत सिंह ने किया । जिला परियोजना अधिकारी ने सर्व प्रथम नमामि गंगे परियोजना के बारे में लोगो को बताया की गंगा नदी का न सिर्फ़ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है बल्कि देश की 40% आबादी गंगा नदी पर निर्भर है। 2014 में न्यूयॉर्क में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, “अगर हम इसे साफ करने में सक्षम हो गए तो यह देश की 40 फीसदी आबादी के लिए एक बड़ी मदद साबित होगी। अतः गंगा की सफाई एक आर्थिक एजेंडा भी है”।इस सोच को कार्यान्वित करने के लिए सरकार ने गंगा नदी के प्रदूषण को समाप्त करने और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए ‘नमामि गंगे’ नामक एक एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन का शुभारंभ किया।उन्होंने बताया की आज हम सभी लोग प्रकृति के लिए कार्य करने से कतराते है पर प्रकृति के द्वारा दिए जा रहे सभी अमूल्य एवं अनमोल रत्न का पूर्ण दुरपयोग से दोहन कर रहे हैं,आज हम सभी को मां गंगा को स्वच्छ बनाने हेतु ग्रामीण स्तर से कार्य करना पड़ेगा।कार्यक्रम में उपस्थित जिला युवा अधिकारी ने भी ग्रामीण सदस्यों से गांव में नियमित रूप से स्वच्छता एवं श्रमदान , पौधारोपण करने की अपील की । राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ कोमल जुगलान ने लोगो को प्रशिक्षित करते हुए बताया की गंगा गंगा हमारी संस्कृतिक धरोहर है ,आज मां गंगा की जो स्थिति है वो हमारे आने वाले कल के लिए चिंतित विषय है । अगर हम सभी आज के समय ये प्रण ले की हम न तो गंगा को दूषित न ही किसी को भी दूषित नही करने देंगे तो वास्तविक रूप से गंगा स्वच्छ कर पाएंगे। स्पियर हेड सदस्य संतोष देवी ने भी लोगो को समाज के प्रति सजग होकर मां गंगा और रामगंगा के प्रति स्वछता करना अपना सौभाग्य समझे क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य का एक मात्र जिला मुरादाबाद ही जहा से राम गंगा अपनी अविरल धारा लिए हुए गंगा से मिल रही है इसलिए हम सभी को खुद को सौभाग्यशाली समझे हुए गंगा को स्वच्छ करने का प्रण ले।रंजीत सिंह ने भी लोगो को संबोधित करते हुए गंगा एवं उसके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर एक टीम बना कर आए अलग अलग रामगंगा ग्रामों में स्वच्छता ,श्रमदान,पौधारोपण एवं गंगा आरती नियमित रूप से करने का अनुरोध किया एवं इसे स्वयं से कार्यान्वित करने का प्रण लिया।इस कार्यक्रम में गंगा दूतों ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में गंगा को स्वच्छ करने की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में स्पियर हेड सदस्य हरीश कुमार ,सतीश, महक,इशरत जहां इत्यादि प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण लिया।