पूर्व उपराष्ट्रपति पंo गोपाल स्वरूप पाठक की प्रतिमा लगाए जाने की मांग
बरेली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा बरेली के माध्यम से बरेली की जमीन बिहारीपुर पर जन्मे, महान विभूतियों पंo राधेश्याम कथावाचक तथा गुलाबनगर में जन्मे भारत राष्ट्र के पूर्व उपराष्ट्रपति पंo गोपाल स्वरूप पाठक की बरेली महानगर क्षेत्र में प्रतिमा लगाए जाने की मांग के सम्बन्ध में जिलाधिकारी बरेली तथा मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष गजेंद्र पांडे ने बताया है कि आधुनिक रामायण राधे श्याम रामायण के रचयिता प्रकांड विद्वान बिहारीपुर निवासी पंडित राधे श्याम पाठक समाज सुधारक थे। उनके प्रति आज भी लोग श्रद्धा और मान रखते हैं, वहीं गुलाब नगर निवासी बरेली कालेज के छात्र, बरेली बार एसो सदस्य, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, राज्यपाल के पद पर सुशोभित होने के बाद, पूर्व उपराष्ट्रपति पंo गोपाल स्वरूप पाठक ने भारत का मान बढाया। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा दोनों की प्रतिमा स्थापित करने की मांग करती है। महेश चंद्र पाठक, प्रमोद उपाध्याय, रमेश तिवारी, सुरेंद्र पांडे मौजूद रहे।