Sunday, June 15, 2025
उत्तर प्रदेशदेशयुवा-प्रतिभा मंच

हिंदू मुस्लिम एकता की नई मिसाल: कांवड़ियों का स्वागत किया मुस्लिमों ने, बांटे फल

सम्भल। ज़िले के थाना हयातनगर सराय तरीन पक्का बाग में शिव मंदिर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष सय्यद शान अली दानिश पाशा ने अपने कारीकर्ताओ मुस्लिम समाज के साथ शिव भगतो का कावड़ियों भाइयों का स्वगत किया तथा हिन्दू मुस्लिम की मिसाल पेश की य्याद रहे ये शिविर तकरीबन हर साल से लगया जाता है और शिव भगतो का स्वागत किया जाता है और जल पान फल का शिव भक्तों को वितरण क्या जाता है। इस शिविर का उदघाटन ज़िलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक सम्भल जी ने उदघाटन किया तथा उदघाटन करते कहा कि शिव तेरस के लिए भगवान शिव के जल अभिषेक के लिए जो लोग गंगा जल लेकर आ रहे है, हम उनका स्वागत करते है जैसे कि मुसिलम भाइयों ने स्वागत किया है। जिससे आपसी भाई चारा बढेगा।

इस दौरान, गुलजार अंसारी निवर्तमान नगर अध्यक्ष वसीम सैफ़ी ज़िला कार्यकरणी सदस्य खुर्शीदा बेगम निवर्तमान ज़िला मंत्री परवीन जहाँ बूथ अध्यक्ष शकिलूरहमन मलिक निवर्तमान ज़िला कार्यालय मंत्री आबिद तुर्की फ़हीम खांन उपाध्यक्ष नगर mohd नबी अंसारी मुर्शिद उस्मानी बुथ अध्यक्ष आदि ने स्वागत क्या तथा फल जल वितरण किया।