ऋतु पुनिया को ADM प्रशासन और राकेश गुप्ता को मिली सिटी मजिस्ट्रेट पद की जिम्मेदारी
बरेली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शासन ने 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए, जबकि 20 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। वहीं, पीसीएस अफसर ऋतु पुनिया को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), बरेली की जिम्मेदारी दी गई है। ऋतु पुनिया अब तक अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बदायूं के पद पर कार्यरत थीं।
इसके अलावा राकेश कुमार गुप्ता को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), श्रावस्ती के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें नगर मजिस्ट्रेट, बरेली के पद पर तैनाती दी गई है। राकेश कुमार गुप्ता अब तक उपजिलाधिकारी, पीलीभीत के पद पर कार्यरत थे।