Sunday, June 15, 2025
उत्तर प्रदेशस्वास्थय

लाइव इमरजेंसी मानीटरिंग सिस्टम लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा यूपी, एक कॉल पर मरीज होंगे भर्ती

UP Health Department लाइव इमरजेंसी मानिटरिंग सिस्टम लागू करने वाला यूपी जल्द ही देश का पहला राज्य बन जाएगा। प्रदेश में जल्द ही एक इमरजेंसी ट्रॉमा केयर नेटवर्क तैयार हो जाएगा। इंटीग्रेटेड ट्रामा व इमरजेंसी सेंटर में हर दिन 40 हजार काल अटेंड की जा सकेंगी।

उत्तर प्रदेश में अब गंभीर रूप से बीमार व दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में भर्ती होने के लिए चक्कर नहीं लगाना होगा। सरकारी मेडिकल कालेज (Government Medical College) व अस्पताल यह बहाना नहीं बना सकेंगे कि बेड खाली नहीं हैं।

इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर की तर्ज पर इंटीग्रेटेड ट्रामा व इमरजेंसी सेंटर (Integrated Trauma And Emergency Center) स्थापित किया जाएगा। काल सेंटर (Call Center) में फोन करते ही मरीज को एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी और अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। लाइव इमरजेंसी मानीटरिंग सिस्टम (Live Emergency Monitoring System) लागू करने वाला यूपी देश का पहला राज्य होगा।