समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा जा सकते हैं, डिंपल यादव, कपिल सिब्बल, जावेद अली खान
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की तरफ से डिंपल यादव, कपिल सिब्बल, जावेद अली खान राज्यसभा जा सकते हैं। यह जानकारी समाजवादी पार्टी के निकटतम सूत्रों ने दी मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बाद सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी है और उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पार्टी का मौजूदा दौर में कोई जनाधार नहीं है ऐसे में राज्यसभा सदस्य के लिए समाजवादी पार्टी में अभी से भाग दौड़ शुरू हो गई है और पार्टी के वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं ने राज्यसभा सदस्य बनने के लिए अपने चेहरे नेताओं के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है वह हैरतअंगेज है और इसमें दिग्गज वकील कपिल सिब्बल का भी नाम है जो कॉन्ग्रेस के चेहरे के रूप में जाने जाते रहे हैं सूची में दूसरा नाम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का है पार्टी सूत्रों का कहना है डिंपल यादव को राज्यसभा भेजा जा सकता है मैं पहले भी समाजवादी पार्टी से सांसद रही हैं समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर पर राज्यसभा में भेजने के लिए जावेद अली के लिए तैयारी कर रही है जावेद अली मुरादाबाद के लिए जाना पहचाना नाम वह संभल में रहते हैं और कुछ माह पहले तक सपा से ही राज्यसभा सदस्य थे।