Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

ई-बस ड्राइवर ने टिकट के पैसे जेब में रखे, नहीं दिया टिकट

बरेली। स्मार्ट सिटी के तहत बरेली शहर में ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। अधिकारियों के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही है कि बस ड्राइवर यात्रियों से पैसे लेने के बाद अपनी जेब में रखकर उन्हें टिकट नहीं दे रहे हैं।
शहर में चल रही बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में परिचालक द्वारा यात्री से पैसे लेते हुए जेब में रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और अब इस तरह प्रशासन के दावों की पोल भी खुलती दिख रही है।