केजरीवाल बोले- प्रदूषण सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं

 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास बिगड़ती आबोहवा में लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। वायु प्रदूषण की इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल बंद करने का फैसला किया है। केजरीवाल ने फौरन केन्द्र को कदम उठाने के लिए कहा है। उन्होंने  कहा ये समय राजनीति का नहीं है और न ही पराली जलाने के लिए किसान जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जल रही तो इसके लिए हम खुद जिम्मेदार हैं, क्योंकि वहां पर हमारी सरकार है। दिल्ली सीएम ने कहा कि इस मामले में किसानों के साथ मिलकर कई कदम उठाए जाएंगे और अगले साल तक इसके नतीजे दिख जाएंगे।

केजरीवाल बोले- प्रदूषण सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं

उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण काफ़ी ज़्यादा हो गया है। लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। ये सिर्फ़ दिल्ली की नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत की समस्या है। दिल्ली के अलावा हरियाणा और यूपी के कई शहरों में हवा बेहद ख़राब चल रही है।उन्होंने कहा कि इसके लिये कई लोकल कारण है। एक राज्य की गाँव एक राज्य में नहीं रहती इधर से उधर जाती है। केन्द्र सरकार को कदम उठाने चाहिये।