समाजसेवा एवं परोपकार से मानव जीवन सफल होता है : शलभ माथुर
मुरादाबाद। राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में मेडिकल कैम्प का आयोजन नारी एवं बाल उत्थान समिति एवं सहयोगी संस्थाएं सी एल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट, टी एम यू हास्पिटल एवं अर्द्धमौनी सर्व कल्याण ट्रस्ट द्वारा किया गया। जिसका शुभारम्भ डी.आई.जी शलभ माथुर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० मिलिन्द चन्द्र गर्ग, धर्मगुरु आचार्य धीरशान्त दास अर्द्धमौनी, शिखा गुप्ता एवं मुकुल अग्रवाल एडवोकेट जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर डी.आई.जी. शलभ माथुर ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य के अन्दर समाज सेवा, राष्ट्र सेवा एवं परोपकार की भावना होनी चाहिए। जिससे संसार में भाईचारा एवं प्रेम का वातावरण रहे। गलतियां सबसे होती हैं किन्तु हम उनसे सबक लेकर भविष्य में अपराधों से बच सकते हैं।
अध्यक्ष मुकुल अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि उनकी संस्था गत बत्तीस वर्षों से समाजसेवा, नारी एवं बाल उत्थान हेतु विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर सेवायत रहती है। इसी श्रृंखला में आज मुरादाबाद के किशोर सम्प्रेक्षण गृह में मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया।
बच्चों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए, जांच, परीक्षण एवं औषधियों की व्यवस्था समिति द्वारा की गई अर्द्धमौनी सर्व कल्याण ट्रस्ट के आचार्य धीरशान्त दास अर्द्धमौनी ने बताया कि बच्चों को प्रेम, स्नेह एवं उचित मार्गदर्शन से सुधारा जा सकता है। गलतियां, त्रुटियां एवं षड्यंत्रों से किशोर अपराधों में संलिप्त हो जाते हैं। जिससे उनका भविष्य ही अंधकारमय हो जाता है।
हम सब धर्मगुरुओं एवं समाजसेवियों को तन, मन, धन से बाल जीवन में बड़ते अपराधों को रोककर इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडना होगा। बालक देश का भविष्य होते हैं, किसी भी मानवीय चूक से कोई बालक पतन की ओर चला गया है तो उसको सही मार्ग पर लाना हम सबका नैतिक कर्तव्य है।
विभिन्न मामलों में विचाराधीन एवं न्यायालय आदेश के अनुपालन में रहने वाले 140 किशोर सम्प्रेक्षण गृह अन्त: वासियों के नेत्र-परीक्षण, कान-नाक-गला, हृदय रोगी, अवसादग्रस्त, मानसिक, क्षयरोग, एलर्जी के साथ बहुत सारे रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों डा० अभिषेक शर्मा, आर्थोपेडिक, डा० विजयन्त शाह, पेडियाट्रिक, डा० अक्षय जैन, पीजीजेआर डिपार्टमेंट ऑफ डी वी एल, डा० कनक, डा० रंगोली डेन्टिस्ट, डा० अरुण केतन, डा० ऋषभदेव शुक्ला, डा० नितिन नेत्र विशेषज्ञ सत्यप्रकाश शर्मा, गरिमा चौहान, मीनाक्षी सैनी, प्रीती रानी, विपिन गुप्ता, देवांश अग्रवाल के साथ साथ चालीस मेडिकल स्टाफ द्वारा उपचार किया गया।