विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण के बाद बॉलीवुड फिल्म डार्क फेसेस का आनंद लिया
मुरादाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पर्यावरण मित्र समिति द्वारा PVR मुरादाबाद एवं बी एल फिल्म्स एवं टी वी प्रोडक्शन के सहयोग से आज PVR परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत सभी सदस्यों ने पीवीआर में ही बॉलीवुड की फिल्म डार्क फेसेस का भी आनंद लिया। पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के लगभग 20 पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर पर्यावरण मित्र समिति के जिलाध्यक्ष श्री अजय विश्नोई, पीवीआर मुरादाबाद के मैनेजर श्री देवेन्द्र राठौर,फिल्म के डायरेक्टर श्री संजय सिंह, प्रोड्यूसर श्रीमती डा नीलू सिंह, श्रीमती अलका विश्नोई, सरदार गुरविंदर सिंह, उदयभान सिंह, सुप्रीत सिंह, डा आर एन बाजपई, श्री राधेश्याम शर्मा, श्री शिव मिगलानी, श्री विवेक गुप्ता, डा माधुरी सिंह, डा रेनू शर्मा, श्री नरेंद्र कुमार जैन, जूही माथुर आदि उपस्थित रहे।
साथ ही साथ फिल्म के प्रोड्यूसर श्री अनंत सिंह, डा नीलू सिंह, श्री सरताज आलम, फिल्म के डायरेक्टर श्री संजय सिंह, श्री संजय सक्सेना, के साथ पुलकित भटनागर, संजू गौतम, सनी नयाल, हुदा आलम, मोती, विशाल, ऋषि, प्रगति, दिव्या, सुप्रिया, श्वेता, मनीषा, नावेद आदि उपस्थित रहे।
साथ ही साथ श्रीपति मिश्रा, सागर सपकाले, नवनीत अर्जुन, हैदर गोला, शाहनवाज़ गोला ऐरीज़ फिल्म्स मुंबई से पधारे थे जिनका फ़िल्म में महेत्वपूर्ण योगदान रहा।