Saturday, June 21, 2025
उत्तर प्रदेशराज्य

पीआरडी जवान ने लगाया मुंशी पर बदसलूकी व मुंशी पर रुपये मांगने का आरोप

बरेली। जहां कुछ दिन पहले एक महिला सिपाही ने महिला दरोगा पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया था, अब थाना सुभाष नगर पीआरडी जवान ने मुंशी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। यही नहीं उसने पॉइंट पर ड्यूटी लगवाने के नाम मुंशी पर रुपए लेने का आरोप लगाया है। रुपए ना देने पर पीआरडी जवान के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया जिसको लेकर पीड़ित ने एडीजी से शिकायत की है।

सुभाष नगर थाना क्षेत्र के पीआरडी जवान हरिश्चंद्र सिंह का आरोप है ड्यूटी लगाने के नाम पर थाने का मुंशी उन्हें परेशान करता है और कहता है कि उनकी ड्यूटी केवल चाय लाने तक ही सीमित है। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि मुझे होमगार्ड की रुपए ड्यूटी लगाते हैं। उसके साथ भेदभाव कर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। यहां तक कि जब उसने कावड़ यात्रा में जाने की बात कही। तो उससे कहा गया वह इस काबिल नहीं है कि कावड़ लाए। पीड़ित ने इस मामले में एडीजी से शिकायत की है।