Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

हर घर तिरंगा अभियान के लिए नजदीकी डाकघर से 25 रुपए में खरीदें तिरंगा झंडा

मुरादाबाद : प्रवर अधीक्षक डाकघर मुरादाबाद श्री वीर सिंह ने जन साधारण को सूचित किया है कि सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर हर-घर तिरंगा घर-घर तिरंगा फहराने एवं अभियान को सफल बनाने के लिए डाकघर के माध्यम से ₹25 प्रति झंडा की दर से कपड़े के झंडे उपलब्ध कराए गए हैं यदि किसी को आवश्यकता है वह असीमित मात्रा में अपने नजदीकी डाकघर झंडा खरीद सकता है जिसका उद्देश्य “हर घर तिरंगा,घर-घर तिरंगा” है ।अधिक जानकारी हेतु वीर सिंह प्रवर अधीक्षक डाकघर मुरादाबाद (मोबाइल नंबर 9808181533) से मुख्य डाकघर में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।