Sunday, June 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटनाराज्य

गोदाम में आग लगने से 3 बच्चों समेत पांच की मौत

अज्ञात कारणों से टायर के गोदाम में लगी भीषण आग। लाखों रुपए का माल जलकर हुआ खाक। क्षेत्र में आग की सूचना पर पहुँची पुलिस। दमकल विभाग को दी गई है सूचना। क्षेत्रीय लोग कर रहे है आग पर काबू पाने का प्रयास।

 

मुरादाबाद : थाना गलशहीद क्षेत्र के असालतपुरा लंगड़े की पुलिया निवासी इरशाद का टायरों का गोदाम है। गुरुवार की देर शाम टायर के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। चीखपुकार सुनकर क्षेत्र के लोगों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग बुझाने लगी।

 

दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद से बिल्डिंग में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन दो महिलाएं व तीन बच्चें आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुल गए। आनन-फानन में झुलसे लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, डाक्टरों ने दो महिलाओं व तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में 65 साल की कमर आरा, 35 साल की शमा परवीन, 12 साल की उमेमा, 3 साल की इबाद व 7 साल की नाफिया शामिल है।