यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का राजनीतिक सफर

 

मुरादाबाद। यूपी के नए बीजेपी अध्यक्ष बनाए गए भूपेंद्र सिंह चौधरी जाट बिरादरी और पश्चिमी यूपी में मजबूत पकड़ रखते हैं। यही वजह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन के बाद भी शानदार जीत हासिल की थी। आइए जानते हैं कि भूपेंद्र सिंह चौधरी के बारे में-

किसान परिवार में जन्म

भूपेंद्र चौधरी का जन्म मुरादाबाद जिले के महेंद्री सिंकदरपुर गांव में साल 1966 में एक किसान परिवार में हुआ था। भूपेंद्र सिंह चौधरी की शुरुआती शिक्षा गांव के ही प्राथमिक स्कूल में हुई और फिर मुरादाबाद के आरएन इंटर कॉलेज से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की।

वह आगे चलकर विश्व हिंदू परिषद से जुड़े और फिर 1991 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की। वह फिलहाल यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं। उन्हें 10 जून 2016 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य चुना गया था। वह बीजेपी के 2012 में पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे हैं।

 

1989 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े

1990 जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद रहे।

1994 में कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद रहे।

1995 में महामंत्री भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद रहे।

1996 से 2000 जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद रहे।

1999 संभल से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे।