Saturday, June 21, 2025
उत्तर प्रदेशराज्य

बच्चा चोर सम्बन्धी अफवाहों पर ना दें ध्यान : एसएसपी

बरेली। जनपद बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के विचरण करने जैसी तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं, जोकि भ्रामक व काल्पनिक हैं। इस तरह की अफवाहों से सीधे साधे लोगों में भय का वातावरण बनता है, साथ ही जनता के लोगो द्वारा मानसिक विक्षिप्त, भिखारियों एवं फेरी लगाकर सामान बेचने वाले एंव वेशभूषा से संदिग्ध प्रतीत होने वाले निर्दोष लोगों के साथ आक्रामक व्यवहार किये जाने की सम्भावना को देखते हुए पुलिस स्तर पर इसे अत्यंत ही गम्भीरता से लिया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली अनिरुद्ध पंकज के निर्देशानुसार निरंतर रूप से सभी क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारी के द्वारा स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर दिन व रात्रि दोनों ही समय ग्रामीण क्षेत्रो में पैट्रोलिंग करते हुए जनसामान्य से परस्पर वार्तालाप एवं संवाद स्थापित करके लोगों को समझाया जा रहा है और सभी से अपील की जा रही है कि बच्चा चोरी सम्बन्धी अफवाहें असत्य एवं भ्रामक है। इस तरह की अफवाहों में कोई सत्यता नही है और न ही फिलहाल के दिनों में इस तरह की कोई घटना घटित हुई है। इसलिए इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाये। उल्लेखनीय है कि इसी के क्रम में थानों पर भी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, प्रबुद्ध नागरिको एव शान्ति समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित करके भी जनसामान्य को जागरूक करते हुये अपील की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि के समय पुलिस टीमें बनाकर प्रभावी पैट्रोलिंग की जा रही है। इन रात्रि पुलिस पैट्रोलिंग टीमो के द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्र में जनसामान्य से संवाद स्थापित करते हुए अफवाहों पर ध्यान न दिये जाने एवं इन अफवाहों को स्वयं बढ़ावा न दिये जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।