Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, पार्षद कराता है रैली निकालकर सपा पार्टी का प्रचार

बरेली। बच्चे तो मासूम कली हैं थोड़ा उनको खिलने दो, फूल बनेंगे जिस दिन सारे गुलशन को महकाएंगे। कहने को केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती है, जिसके लिए सरकार लगातार जागरूकता अभियान भी चलवाती है। जहां विद्यालय में बच्चों को मां बाप शिक्षित होने के लिए भेजते हैं, ताकि बच्चे पढ़ लिखकर देश के भविष्य का सही दिशा में निर्माण करने में सहयोग कर सकें। इससे इतर, अगर बच्चों के हाथों में किताबों की जगह राजनीतिक पार्टी का झंडा थमा दिया जाए, तो शिक्षा को लेकर सरकार की सारी योजनाओं और मां बाप की इच्छाओं पर पानी फिर जाता है। राजनीतिक झंडा थमाकर उन नन्हें बच्चों और देश दोनों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

बरेली शहर के वार्ड नंबर 79 पार्षद मुशर्रफ अंसारी ने स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में कोताही नहीं बरती। पार्षद मुशर्रफ अंसारी का एजाजनगर गौंटिया में स्कूल है। पार्षद ने अपने स्कूल के बच्चों को राजनीतिक मोहरा बनाने की कोशिश की। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पार्षद ननन्हें मुन्नने बच्चों की एक रैली निकालवा रहे हैं। बच्चों के हाथों में सपा पार्टी का झंडा है, बच्चों के हाथों में सपा पार्टी का लहराता झंडा साफ दिखाई दे रहा है। राजनीतिक लाभ कमाने के लिए बच्चों के हाथों में सपा पार्टी का झंडा थमाकर रैली को राजनीतिक रैली बनाना, वीडियो में साफ देखा जा सकता है। वहीं, वायरल वीडियो पर लोगों का कहना है कि बीएसए को इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।