उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में हुआ बृक्षा रोपण कार्यक्रम

बरेली। केसरपुर स्थित उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधन द्वारा बृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल प्रांगण में पौधे लगाकर बड़े होने तक उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया। बृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरुक किया गया।

स्कूल के प्रबंधक गजेंद्र पटेल ने कहा कि बृक्षारोपण के बुनियादी लाभों में से एक यह है कि वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और जानवरों द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं। हालांकि पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल, लकड़ी, फाइबर, रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं। प्रबंधक पुरुषोत्तम पटेल ने कहा कि हर आदमी को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उनकी पूर्ण रूप से देखभाल करनी चाहिए। बृक्षों से ही हमारा सभी का जीवन है। अगर बृक्ष नहीं होंगे तो हमारे जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।