Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

6 माह से अधिक समय से जिला जेल में निरुद्ध कैराना विधायक नाहिद हसन की हालत बिगड़ी

मुजफ्फरनगर । स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते कैराना से विधायक और 6 माह से अधिक समय से जिला जेल में निरुद्ध नाहिद हसन को शनिवार को जिला अस्पताल ले जाया गया।

विधायक नाहिद हसन को शनिवार को भारी सुरक्षा में जिला अस्पताल ले जाया गया। जेल चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था। जिसके उपरांत उनका अल्ट्रासाउंड तथा सीटी स्कैन कराया गया। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. योगेन्द्र त्रिखा ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद नाहिद हसन की जिला अस्पताल में जांच कराई गई हैं।