Saturday, June 21, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

पुलिस की कार्रवाई से जनमानस में खुशी, अवैध कमाई से घर चलाने वालों के मुरझाए चेहरे

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र में विगत कई महीनों से संचालित हो रहे जुए पर आखिरकार पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने सरौली के जंगल में छापा मारकर कई वर्षों से जुए का संचालन करा रहे संचालक को धर दबोचा। सूत्रों की माने तो जुआ संचालक के दबोचे जाने के बाद उसको छुड़ाने के लिए संरक्षण दाताओं ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है और पुलिस पर दबाव बनाकर उसे छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। ज्ञातव्य रहे कि जुआ खिलाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद और लगातार शिकायत मिलने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और एसओजी व पुलिस टीम को निर्देश जारी किये। पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद एसओजी व पुलिस टीम ने सरौली के जंगल में छापा मारा। सूत्रों की माने तो छापे के दौरान संचालक पीएम को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा। सूत्रों की माने और जुआरी भी भागने में सफल रहे और कौशांबी की चार पहिया वाहन, मोटर साइकिल व ताश की गड्डी अन्य सामग्री पुलिस ने बरामद कर लिया था। शनिवार को पुलिस ने चिन्हित करने के बाद जुआ संचालक को घर से गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना हैं कि संचालक के द्वारा विगत कई वर्षों से जगह बदल-बदल कर जुआ संचालित किया जाता रहा हैं। पिछले दिनों में कई बार जुआ संचालक के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई थी, फिर भी संचालक के द्वारा जुआ का संचालन किया जा रहा था, जिसमें कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर आदि जिलों से जुआ खेलने लोग आते थे जिसमें लाखों रुपए की प्रतिदिन अवैध वसूली होती थी। एसओजी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में जुआ का संचालन बंद हो गया है जिससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी और ईमानदार पुलिस अधीक्षक की आम जनता में तारीफ हो रही है। अब कुल मिलाकर यह देखना है कि इस मामले में पुलिस संरक्षण दाताओं के दबाव में आती है या फिर नियम के तहत जुआ संचालक पर कार्यवाही करती हैं।