Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशयुवा-प्रतिभा मंचराज्य

भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष बने राकेश उर्फ बंटी

शामली। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक सभा गांव तितरवाडा में हुई जहां भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने सभी किसानों कि समस्याओं को सुना सभा में मौजूद सभी किसानों को मजबूत आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा सभा के बाद राकेश उर्फ बंटी को जिलाअध्यक्ष शामली नियुक्त किया गया नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने किसानों की मजबूती के साथ लड़ाई लड़ने का सकल्प लिया।

इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राममेहर तोमर फौजी पवन त्यागी निखिल फारूक वकील चौहान चौधरी शोएब अख्तर चौधरी समरा चौधरी साबिर चौधरी महताब इकरार चौधरी सद्दाम पहलवान मुस्ताक चौधरी मनीष एडवोकेट चौधरी सादिक आदि लोग मौजूद रहे।