होमगार्ड पत्नी की हत्या, फरार पति गिरफ्तार
सहारनपुर। कांशीराम कालोनी में घरेलू कलह के कारण कल रात एक व्यक्ति ने अपनी होमगार्ड पत्नी लक्ष्मी की डंडों से पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया,सूचना पर एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह सहित थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल भी पहुंचे मोके पर। पुलिस ने महिला होमगार्ड कर्मी के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम हेतू भेज दिया तथा हत्यारे पति की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।इधर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल को सख्त निर्देश दे डाले।थाना प्रभारी ने भी हत्यारे की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी,तथा आज सुबह नव निर्मित पुल के पास से हत्यारे पति विनोद कुमार पुत्र कबूल सिंह निवासी कांशीराम कालोनी को गिरफ्तार कर लिया,जिसकी निशानदेही पर आलाकत्ल डंडा भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार विनोद को जेल भेज दिया गया है।