पीएमएस स्कूल के पास चारपहिया वाहन में सवार नशे में धुत दो युवकों ने स्कूटी को रौंदा, छात्र जख्मी
मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत पीएमएस पब्लिक स्कूल के पास चार पहिया वाहन में सवार नशे में धुत दो युवकों ने स्कूटी को रौंदा स्कूटी पर सवार छात्र को चोटें आई।
पीएमएस पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 के 2 छात्रों को स्कूल पहुंचाने पहुंचे परिजन हुए सड़क दुर्घटना का शिकार स्कूटी गाड़ी के नीचे दबी बड़ा हादसा टला।
स्थानीय निवासियों ने नशे में धुत युवकों को पकड़ा। पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया। छात्र के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग है।