Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्यशिक्षा

जिलाधिकारी ने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण….

मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा गोद लिये गये प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन नगर क्षेत्र मुरादाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यालय में 02 अध्यापिकाएं श्रीमती लक्ष्मी देवी इं0अ0 तथा शुचि शर्मा स0अ0 तथा 01 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी किशोर कुमार कार्यरत मिलें। इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी देवी इ0अ0 बाल्य देखभान अवकाश पर जाना बतायी गयीं। विद्यालय में कुल 107 नामांकित छात्र/छात्राओं के सापेक्ष मात्र 22 छात्र/छात्रायें ही उपस्थित मिलें। छात्र उपस्थिति अत्यधिक कम होने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यरत स्टाफ को कठोर चेतावनी दी गयी।

क्लासरुम में बच्चों के शैक्षिक स्तर का अवलोकन भी किया। जिलाधिकारी द्वारा हिन्दी की पुस्तक क्लास में उपस्थित बच्चों से पढ़वाई तथा गणित के सवाल ब्लैकबोर्ड पर हल करवाये जाने पर बच्चों का शैक्षिक स्तर सामान्य पाया गया। कक्षाध्यापकों को निर्देशित किया कि जो बच्चे नवीन प्रवेशित हुए हैं, उनमें शैक्षिक स्तर बढाया जाये। स्मार्ट क्लास के प्रोजेक्टर की स्क्रीन चालू नहीं पायी गयी जिसे तत्काल सही कराने के निर्देश दिए गये। राज्य निर्माण निगम के द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत विद्यालय में कराये जा रहे कार्यो की मौके पर सहायक अभियन्ता को बुलाकर जानकारी की गयी तथा निर्देशित किया गया कि बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये जाने तथा शौचालय की व्यवस्था यथाशीघ्र किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।