10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन ने 10 सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश मैं कानून व्यवस्था की हालत लगातार खराब होती जा रही है और अपराध बढ़ रहे हैं बेटियां सुरक्षित नहीं है।
जोरदार प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित दशरथ के ज्ञापन संबंधित अधिकारी को दिया गया इसमें मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम और न्यूनतम ₹600 मजदूरी,मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में भी रोजगार गारंटी योजना लागू हो, सभी कर्ज माफ किए जाएं आदि मांगें शामिल हैं।