Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेशराज्य

पूर्व सांसद सैयद जफर इस्लाम जन्म दिवस पर वृद्धा आश्रम पहुंचे

मुरादाबाद। राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम ने अपने जन्म दिवस पर वृद्धा आश्रम पहुंच कर वहां पर रह रहे बुजुर्गों के बीच रहकर समय बिताया तथा कहां की सभी को बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए बुजुर्ग ही एक ऐसी धरोहर हैं जो आगे आने वाली पीढ़ी को सहज कर सकती हैं कहा कि ऐसे स्थानों पर अपने बच्चों को लेकर भी चलना चाहिए जिससे कि उन्हें भी यह एहसास हो सके कि उनके मां-बाप द्वारा जो कार्य उनके लिए किए गए हैं वह कोई और नहीं कर सकता है बुजुर्गों को फल आदि वितरित करते हुए हमेशा बुजुर्गों की सेवा करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा वृद्धा आश्रम के पदाधिकारियों ने वृद्धा आश्रम के सामने वाली सड़क को बनवाने का प्रस्ताव भी राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम के सामने रखा उन्होंने आश्वासन दिया कि यह सड़क जल्द से जल्द आपकी बनकर तैयार हो जाएगी/ इस मौके पर वृद्ध आश्रम के पदाधिकारियों के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे इसी क्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद ने अनाथ आश्रम पहुंच कर बच्चों के बीच पहुंचे तथा बच्चों से बातचीत करते हुए उनकी जानकारी ली तथा आश्रम पदाधिकारियों से आश्रम में क्या क्या कमी है और इन बच्चों की देखभाल के लिए और क्या से क्या अच्छा किया जा सकता है यह सब कहकर राज्यसभा सांसद ने आश्वासन दिया कि अनाथ आश्रम के लिए जो भी सरकार से मदद होगी उसके लिए मैं करने के लिए तत्पर तैयार हूं तथा इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों की देखरेख और पढ़ाई अच्छी तरह से हो और यह बच्चे बड़े होकर कामयाब बने वृद्ध आश्रम एवं अनाथ आश्रम साथ में जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान जिला महामंत्री राजन विश्नोई मयूर भाटिया अभिषेक सिंह निशू श्रीमती लता चंद्रा जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।