ईसाई युवक की हिंदू पत्नी के धर्मांतरण की कोशिश, दो सिस्टर गिरफ्तार
सम्भल। ईसाई धर्म की सिस्टर ने एक घर को बर्बाद करने की साजिश कर दी और धार्मिक पुस्तकों को जला दिया। इतना ही नहीं, इसाई युवक की हिंदू पत्नी पर धर्म परिवर्तन के लिए भी जोर डाला शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज के बाद पुलिस ने दो सिस्टर को हिरासत में लिया है।
पूरा मामला उप्र के थाना नखासा क्षेत्र के गांव सिरसानाल का है, जहां का विलियम ईसाई है और उसकी पत्नी सुनीता हिंदू है। विलियम के अनुसार अलग धर्म होने के बाबजूद पत्नी हिंदू देवी देवताओं की पूजा करती है। जबकि, वह ईसाई धर्म मानता है। धर्म को लेकर दोनों में कोई झगड़ा नहीं है, दोनों खुश हैं। गांव स्थित चर्च के स्कूल की दो सिस्टर उनके घर पहुँची और जबरन देवी-देवताओं तस्वीरें जला दीं और सुनीता पर धर्मांतरण का दबाव डाला। इस पर थाना नखासा पुलिस ने सुनीता की तहरीर पर दोनों सिस्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आरोपी सिस्टर रोजमैरी और जीसा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि जबरन ईसाई बनाने को घर में घुसकर हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों को जलाने, धर्मांतरण अधिनियम तथा धारा 153 A समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। चर्च से जुड़ी आरोपी दो नामजद सिस्टर हिरासत में ली गई है।