विकास विकलांग सेवा समिति ने याद किया सरदार पटेल को

संभल। 31 अक्टूबर 2022 को विकास विकलांग सेवा समिति के कैंप कार्यालय असमोली में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी वल्लभ भाई पटेल जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर कर कोटि कोटि नमन किया और समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने बताया की’लौहपुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज, 31 अक्टूबर 2022 को 147वीं जयंती है मनाई जा रही है और. उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था. वह भारत के पहले उपप्रधान मंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री भी थे. सरदार बल्लभ भाई पटेल हमेशा एकता और सच्चाई के लिए जाने जाते थे जिन्होंने हमेशा लोगों की सेवा की लोग जिन्हें आज भी उन्हें याद करते हैं इस दौरान समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद दीपक कुमार शबनम रियासत आदि मौजूद रहे।