अज्ञात वाहन ने लेखपाल को मारी टक्कर, हुई मौत
बरेली – मीरगंज तहसील मे लेखपाल के पद पर तैनात राजकुमार गोस्वामी को फतेहगंज पश्चिमी मे अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर ,टक्कर से घायल हुए लेखपाल को पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने लेखपाल को मृत घोषित कर दिया लेखपाल की मौत की सूचना जैसी ही पुलिस प्रशासन को लगी एस डी एम मीरगंज , सीओ मीरगंज ,तहसीलदार मीरगंज सहित तमाम लेखपाल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे ।
देर शाम लेखपाल ऑफिस का कार्य निपटा कर बाइक से अपने आवास बरेली जा रहे थे कि तभी फतेहगंज पश्चिमी मे एक बारात घर के सामने अज्ञात वाहन ने उनको जोरदार टक्कर मारदी जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गए ,पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए बरेली भेजा लेकिन वहा डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया ,लेखपाल की मौत की सूचना परिवार वालो की मिलते ही घर में कोहराम मच गया ।