इस डॉलर पर था 25 हजार का इनाम, जानिए एसटीएफ ने क्यों किया गिरफ्तार

मुरादाबाद: जनपद के पाकबाड़ा थाना क्षेत्र में नवम्बर 2018 में एक ग्रामीण के घर बदमाशों ने डकैती डाली थी। जिसमें गृहस्वामी की अंगुली भी काट डाली थी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी थी। स्थानीय पुलिस अधिकारियों से लेकर रेंज के सभी बड़े अधिकारियों ने घटना के अनावरण के लिए दिन रात एक कर दिया था। इसमें कई लोगों को एसटीएफ बरेली की टीम ने गिरफ्तार किया था। आज एसटीएफ ने इस मामले में फरार चल रहे डॉलर उर्फ़ रहमत को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर पच्चीस हजार का इनाम था।

हरियाणा से गिरफ्तार किया

थाना पाकबाड़ा पुलिस के मुताबिक अपराधी डालर उर्फ रहमत अली उपरोक्त जो थाना पाकबाड़ा के मु0अ0स0 432/2018 धारा 395/397/412 IPC, मु0अ0स0 477/2018 धारा 399/402 IPC व मु0अ0स0 478/2018 धारा 307 IPC मे वांछित/पुरूष्कार घोषित था। जिसकों शुक्रवार को बरेली STF निरीक्षक अजयपाल सिंह ने मय हमराह हे0का0 जगवीर, हे0का0 मौआज्म अली, हे0का0 रामजी लाल, हे0का0 संदीप सिंह, कमाण्डो विनोद सिंह, हे0का0 मनोज अवस्थी ने हरियाणा राज्य से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद बरेली STF ने थाना पाकबडा पर दाखिल किया है।

वर्ष 2018 में की थी वारदात

अपराधी डालर उर्फ रहमत अली थाना पाकबडा से 25000/- रू0 का इनामिया बदमाश था। उक्त अपराधी द्वारा अपने अन्य साथियों दिलनशी पुत्र गयूर, सरगम उर्फ गोपा उर्फ सुहैल पुत्र मकसूद, रिहान पुत्र गयूर खाना बदौस, अलीम उर्फ आलम पुत्र लियाकत, शाहरूख पुत्र लियाकत समस्त निवासी डेरा ग्रा0 ताहरपुर थाना मैनाठैर जनपद मुरादाबाद , काले पुत्र सूबा खाना बदौस हाल डेरा शकरपुर थाना रजबपुर जि0 अमरोहा के साथ मिलकर थाना क्षेत्र पाकबडा के ग्राम पाठ वाली मिलक मे दिनांक 8/9.11.18 की रात में राजू पुत्र हरिसिह के घर मे घुसकर परिजनों के साथ मारपीट कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इसके अन्य साथियो को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । यह अभियुक्त घटना के समय से ही लगातार फरार चल रहा था ।