Moradabad: पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियाँ रवाना, कोरोना से बचाव बड़ी चुनौती

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में  सोमवार को जनपद में मतदान होना है। जिसके लिए आज पुलिस पार्टियाँ कांठ रोड स्थित पॉलिटेक्निक से रवाना हुईं। पुलिस और पीएसी की कड़ी सुरक्षा में चुनाव कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तैयारी कर ली है। वहीँ कोरोना के प्रभाव को देखते हुए कोविड गाइडलाइन के पालन के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।

पोलिंग पार्टियाँ रवाना

पंचायत चुनाव के मतदान के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक से पोलिंग पार्टियां रविवार को सुबह 7:00 बजे से अपने-अपने केन्द्रों के लिए रवाना होना शुरू हो गयीं थीं। इस चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व बीडीसी मेंबर के लिए 2437 मतदान केंद्रों पर मतदाता चुनेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

बचाव के निर्देश

वहीँ मतदान कर्मियों को कोरोना से बचाव के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मतदान के दौरान मतदाताओं से भी इसका पालन कराने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश हैं।