महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश

शाहजहांपुर। आज जिला कारागार शाहजहांपुर में मातृ मण्डल सेवा भारती व फैशन दीवा बुटीक के सौजन्य से महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने व उनमें स्वकौशल विकसित करने के उद्देश्य से सिलाई-कटाई व कढाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जनपद न्यायाधीश श्री भानु देव शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री एस आनंद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गौतम, अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक श्री राशिद खान व सचिव, डीएलएसए श्री आशुतोष तिवारी के द्वारा किया गया।

उक्त संगठन के द्वारा नवरात्र के शुभ अवसर पर कन्यापूजन का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा कारागार में ही नवजात कन्या का तिलक कर व उपहार स्वरूप खिलोने व सूट भेंट कर कन्यापूजन किया गया गया। तथा सभी बच्चों को सूट व चिप्स, कुरकुरे, चाकलेट व हलुवा व चना व फल भेंट किए गए।

सभी महिलाओ को भी हलुवा, चना,फल,व मिष्ठान भेंट किए गए। कारागार में बच्चों की की जा रही देखभाल व शिक्षा व खान-पान की जनपदीय उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई।

इस अवसर पर दोंनों संगठन की पदाधिकारी गण-नलिनी ओमर,सीमा वाजपेई, नीतू गुप्ता,श्रेया सक्सेना, डाक्टर शुभ्रा दीक्षित, महिमा शुक्ला,रचना अवस्थी, रेखा मिश्रा,रिचा वाजपेई, वंदना मिश्रा,शिल्पी शर्मा, अल्का मिश्रा आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कारागार शाहजहांपुर प्रशासन सभी का आभार प्रकट करता है।