Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशदुर्घटना

ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत

बरेली। घर से स्कूल जा रही छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है छात्रा के हाथ में मोबाइल फोन था जिससे राहगीरों ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी। अचानक छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फतेहगंज पश्चिमी के गांव रफियाबाद की रहने वाली 18 वर्षीय मृतक सुमन के चचेरे भाई श्रीपाल ने बताया कि वह सीबीगंज अपने स्कूल आ रही थी तभी माधोपुर रेलवे फाटक क्रॉस करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी राहगीरों द्वारा फोन से परिवार के लोगों को दी गई। वहीं परिवार के लोग सुमन की मौत से सदमे में हैं।