पुरानी तहसील की भूमि पर मल्टीलेविल पार्किंग एवं अत्याधुनिक कामर्शियल काम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा: नगर आयुक्त
मुरादाबाद। मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड एडवाइजरी फोरम की बैठक सर्किट हाउस सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें महापौर श्री विनोद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के अन्र्तगत सोलर वेस्ड वाटर एटीएम एवं सोलर वेस्ड स्मार्ट टायलेट सिस्टम को और अधिक जनोपयोगी बनाये जाने का आह्वान करते हुए स्मार्ट सिटी एडवाइजरी कमेटी में प्रस्तुत सभी उपयोगी सुझावों को स्मार्ट सिटी परियोजना में समावेशित किए जाने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त /सीईओ मुरादाबाद स्मार्ट सिटी श्री संजय चैहान ने एडवाइजरी फोरम को बताया कि सम्पूर्ण स्मार्ट सिटी टीम पूर्ण मनोयोग एवं कर्तव्यप्रणयता के साथ पीतल नगरी मुरादाबाद को एक सुविकसित एवं सुनियोजित शहर बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित है तथा आवश्यक नागरिक अवस्थापना सुविधाओं को शहरवासियों को उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही पुरानी तहसील परिसर की भूमि पर शासन से अनुमति मिलने के उपरान्त एक अत्याधुनिक कामर्शियल काम्प्लेक्स एवं मल्टीलेवल पार्किंग तथा प्रेक्षागृह एवं डिजिटल लाईब्रेरी आदि विकसित किए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।
बैठक में मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के अन्र्तगत समग्र परियोजनाओं की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि कुल लागत 60.90 करोड रुपये की लागत से 17 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं तथा 869.17 करोड रुपये की लागत से 19 कार्य प्रगतिशील है। उन्होंने पूर्ण परियोजनाओं का विवरण देते हुए बताया कि पीतल उद्योग में रोजगार के लिए कैरियर मित्रा की स्थापना, डिजिटल पाठशाला, 20 जंक्शनों पर सोलर हाईमास्क लाईट की व्यस्था, रेल वाटर हार्बेस्टिंग इन गर्वमेंट बिल्डिंग्स, पार्को का पुर्नविकास व सौन्दर्यकरण, इलेक्ट्रिकल बस चार्जिंग स्टेशन, एयर वाटर क्वालिटी मानीटरिंग स्टेशन, सोलर वेस्ड वाटर एटीएम, ई-क्यास्क, स्मार्ट टायलेट, सोलर रुफटाप आन गर्वमेंट स्कूल, जीआईएस ब्रिज प्रापर्टी मैपिंग, चार्जिंंग स्टेशन फार ई-रिक्शा, इम्प्लीमेंटेशन ई-बाइक्स एवं सोलर लैन्टर्न फार स्ट्रीट वेन्डर परियोजनाएं शामिल हैं। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा वर्तमान में क्रियाशील कुल 22 परियोजनाओं के संबंध में ही एडवाइजरी फोरम के सदस्यगण को अवगत कराते हुए परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु फोरम के सुझाव प्रस्तुत किए जाने का अनुरोध किया गया।
बैठक में महापौर श्री विनोद अग्रवाल द्वारा मुरादाबाद स्मार्ट सिटी परियोजना अन्र्तगत “सोलर वेस्ट वाटर एटीएम” को आम नागरिकों के उपयोग हेतु प्रक्रिया को सरल बनाये जाने के लिए परियोजना हेतु चयनित एजेंसी के माध्यम से स्थापित वाटर एटीएम में आपरेटरों की नियुक्ति किए जाने का सूझाव दिया गया जो कि वाटर एटीएम उपयोग की प्रक्रिया के संबंध में आम जन मानस को जागरुक कर सके तथा इस प्रकार इन वाटर एटीएम का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त पीतल नगरी बस अड्डें पर भी उक्त वाटर एटीएम लगाये जाने का सुझाव दिया गया। महापौर द्वारा सोलर वेस्ड स्मार्ट टायलेट के अन्तर्गत कचहरी परिसर में लगाये गये सिंगल सिटेट टायलेट के वर्तमान उपयोग एवं आवश्यकता के दृष्टिगत एक अतिरिक्त सिंगल सिटेट टायलेट लगाये जाने का सुझाव दिया गया।
महापौर द्वारा मुरादाबाद स्मार्ट सिटी परियोजना “प्रोक्योरमेंट ऑफ ई-बाई फार मुरादाबाद सिटी “ के अन्तर्गत आम नागरिकों के उपयोग हेतु उपलब्ध करायी जाने वाली ई-बाइक का एश्योरेंस किया जाना सुनिश्चित करने का सूझाव दिया गया। निर्यातक /एक्सपोर्ट एसोसिएशन के श्री अजय गुप्ता द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना “स्मार्ट रोड नेटवर्क” अन्र्तगत इंपीरियल चैराहा से टाउन हाल चैराहा तक चयनित सड़क के उन स्थलों का जहां वर्तमान में रोड की आरओडब्ल्यू के अनुसार अतिक्रमण नही है वहां परियोजना कार्य प्रथम चरण में प्रारम्भ किए जाने का सुझाव दिया गया। इसके अतिरिक्त जाम से निजात पाने हेतु सडकांे पर यूटर्न एवं लैफ्टलेन की व्यवस्था लागू किए जाने का सुझाव दिया गया।
बैठक में आर्किटेक्ट श्री विनायक द्वारा नगर की विभिन्न छोटे वेन्डरों को एक मंच पर स्थापित कर उक्त स्थान को “अर्बन हाट” के रुप में विकसित किए जाने का सुझाव दिया गया तथा इस कार्य हेतु कंपनीबाग के पास स्थित जनसभा स्थल को चयनित किए जाने का सुझाव भी दिया गया।
बैठक में सदस्य विधान परिषद श्री जयपाल सिंह व्यस्त, महापौर श्री विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त/सीईओ मुरादाबाद स्मार्ट सिटी श्री संजय चैहान, चीफ इंजीनियर श्री एके मित्तल, निर्यातक /एक्सपोटर एसोसिएशन श्री अजय गुप्ता, अध्यक्ष शलम फेडरेशन श्रीमती मंजू शर्मा, स्थानीय आर्किटेक्ट श्री विनायक सहित मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लि के अधिकारीगण उपस्थित थे। संचालन नोडल अधिकारी श्री टीएन मिश्रा ने किया।