जम्मू-कश्मीर में पहली महिला जिन्होंने बीजेपी को दिलाई जीत, किश्तवाड़ में फहराया भगवा
The first woman in Jammu and Kashmir who led BJP to victory, hoisted the saffron flag in Kishtwar
जम्मू संभाग की किश्तवाड़ विधानसभा सीट से शगुन परिहार ने जीत हासिल की है। खास बात है कि शगुन बीजेपी की एकमात्र महिला प्रत्याशी हैं, जिन्होंने जीत हासिल की है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों के अंतर से हराया है। इस जीत पर शगुन ने कहा कि मैं किश्तवाड़ के लोगों को नमन करती हूं जिन्होंने मुझ पर और मेरी पार्टी पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि मैं जनता के समर्थन की तहे दिल से सराहना करती हूं मैं इस समर्थन से अभिभूत हूं। मैं क्षेत्र की सुरक्षा की दिशा में काम करूंगी।