Monday, September 16, 2024
उत्तर प्रदेशकला एवं साहित्यक्षेत्रीय ख़बरेंखेलजॉब-करियरदेशमनोरंजनयुवा-प्रतिभा मंचराजनीतिविदेशव्यापारशिक्षा

कोरोना का असर: पढ़ाई का बोझ होगा कम, UP बोर्ड ने भी 30% सिलेबस घटाया

शासन ने बोर्ड के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. अब बचा हुआ 70 फीसदी पाठ्यक्रम 3 भाग में पढ़ाया जाएगा. इसके पहले भाग में वो पाठ्यक्रम होगा जिसे कक्षावार, विषयवार और अध्यायवार वीडियो बनाकर ऑनलाइन पढ़ाया जाए.

इस पूरे पाठ्यक्रम को टीवी चैनल पर भी प्रसारित किया जाएगा. दूसरे भाग में वो पाठ्यक्रम लिया जाएगा, जिसे छात्र-छात्राएं खुद पढ़ सकें. इसके बाद तीसरा भाग प्रोजेक्ट आधारित होगा. इसके लिए तैयार एकेमडिक कैलेंडर जल्द जारी होगा.

वहीं बीते सप्ताह सरकार ने सीबीएसई के सिलेबस को 30 प्रतिशत तक घटाने का निर्णय लिया है, जिसके बाद सीबीएसई ने नये सत्र 2020-21 का नया करीकुलम छात्रों के लिए जारी कर दिया है. बता दें कि सिलेबस में ये बदलाव सिर्फ नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *