पटाखों की बिक्री और निर्माण करने वाले व्यापारियों पर नकेल
दिल्ली। दिल्ली नगर निगम ने उन बाजारों पर नकेल कसने के लिए टीमों का गठन किया है जहां पटाखों की बिक्री और निर्माण करने वाले व्यापारी हैं। दिल्ली सरकार के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री लाइसेंसिंग विभाग ने टीमों का गठन किया है जिसने पहले ही सभी क्षेत्रों की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है।